तेज रफ़्तार का कहर ! बस और बालू लदे हाइवा की टक्कर, मां- बेटी की हुई मौत

तेज रफ़्तार का कहर ! बस और बालू लदे हाइवा की टक्कर, मां- बेटी की हुई मौत

RANCHI : देश के अंदर सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला झारखंड से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है। 


मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड की राजधानी रांची में रविवार  को एक बस और बालू लदे हाइवा की टक्कर में दो लोगों की मौत की सूचना है। यह दुर्घटना राजधानी रांची में हुई ह। यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब यात्रियों से भरी एक बस की बालू लदे हाइवा से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना तुपुदाना थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह करीब 5 बजे हुई, जब बस पटना से सिमडेगा की ओर जा रही थी।


थाना प्रभारी ने बताया कि पटना से सिमडेगा के बीच चलने वाली मां विषहरी रथ की सुबह-सुबह बालू लदे हाइवा से तुपुदाना थाना क्षेत्र के सतरंजी बाजार के पास  टक्कर हो गई। इस घटना में मां-बेटी की मौत की सूचना है। ये दोनों  मां-बेटी झारखंड के कोडरमा फॉरेस्ट कॉलोनी की रहने वाली थीं। ये लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जारी रही थी, उसी दौरान हादसे के शिकार हो गई।