राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप, तेजस्वी के साथ होगी चुनावी चर्चा

राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप, तेजस्वी के साथ होगी चुनावी चर्चा

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों एक्शन मोड में है। तेजप्रताप चुनाव की तैयारी में जुटे हुई हैं और इस वक्त उनको लेकर एक अहम खबर आ रही है। तेजप्रताप पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव के साथ तेजप्रताप की चुनावी चर्चा होगी।


इससे पहले भी तेजप्रताप यादव कई बार देर रात राबड़ी आवास पहुंचकर राबड़ी-तेजस्वी से मुलाकात करते रहे हैं। वे इस बार महुआ की जगह हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हसनपुर में तेजप्रताप कई बार रोड शो कर चुके हैं। कल जब कृ/िा बिल के विरोध में आरजेडी विरोध प्रदर्शन कर रही थी तो तेजस्वी यादव जिस ट्रैक्टर पर सवार होकर राबड़ी आवास से आरजेडी कार्यालय पहुंचे थे उसके उपर तेजप्रताप कुदाल लेकर सवार थे।