तेजप्रताप ने जलील किया.. उसके बाद से जगदा बाबू बीमार, 3 दिनों से ऑफिस नहीं आये

तेजप्रताप ने जलील किया.. उसके बाद से जगदा बाबू बीमार, 3 दिनों से ऑफिस नहीं आये

PATNA : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से जलील होने के बाद जगदानंद सिंह पिछले 3 दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं आए हैं. रविवार को छात्र आरजेडी की बैठक में तेज प्रताप में जगदा बाबू के खिलाफ लगातार बोला था. उसके बाद से जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे.  अब जो खबर सामने आ रही है.  उसके मुताबिक के जगदानंद सिंह की तबीयत खराब है. आज शहीद दिवस के मौके पर पार्टी के नेताओं के साथ जगदा बाबू को विधानसभा के सामने सप्तमूर्ति पहुंचना था. यहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी जानी थी. लेकिन जगदा बाबू नहीं पहुंचे. उनकी गैर हाजिरी में पार्टी के दूसरे नेताओं ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया. 


पार्टी के नेताओं से जब जगदानंद सिंह के मौजूद नहीं होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की तबीयत खराब है. लेकिन अनौपचारिक बातचीत में पार्टी के ज्यादातर बड़े नेता यह मान रहे हैं कि तेज प्रताप यादव के बयान से जगदानंद सिंह बेहद आहत हैं. पार्टी के एक प्रदेश उपाध्यक्ष में नाम ना छापने की तर्ज पर यहां तक कह दिया कि जगदा बाबू अब शायद दोबारा प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर काम ना करें.



पिछले दिनों भी जगदानंद सिंह के इस्तीफे की खबर सामने आई थी. जगदानंद सिंह ने इस्तीफे की बात को खारिज तो नहीं किया. लेकिन वह पार्टी कार्यालय आते रहे. लेकिन इस बार उन्होंने आरजेडी कार्यालय में आना ही छोड़ दिया है. फिलहाल यह बताया जा रहा है कि जगदा बाबू की तबीयत नासाज है. लेकिन राजनीति में इस तरह की दूरी का अपना सियासी संकेत होता है.