तमिलनाडु के RLD नेताओं ने ली JDU की सदस्यता, कई बड़े नेता हुए पार्टी में शामिल

तमिलनाडु के RLD नेताओं ने ली JDU की सदस्यता, कई बड़े नेता हुए पार्टी में शामिल

PATNA : जनता दल यूनाइटेड के नेता बिहार के साथ-साथ पूरे देश में पार्टी के विस्तार को अपना मिशन बना चुके हैं. इसी कड़ी में आज तमिलनाडु के राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष टी. एस. दास प्रकाश, प्रधान महासचिव पी. एम. विजय चंदन और कोषाध्यक्ष जी तमिल सेलवन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों और विचारधारा से प्रभावित होकर नई दिल्ली में जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जनाब आफाक अहमद खान और राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. 


इस मौके पर जनाब अफाक अहमद खान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने हमेशा पार्टी में उन लोगों का स्वागत किया है जो न्याय के साथ विकास के सिद्धांतों पर चलकर राजनीतिक सामाजिक मूल्यों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहते हैं. 


राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह ने तमिलनाडु से आये सभी लोगों का जेडीयू जॉइन करने पर स्वागत किया और कहा कि जेडीयू एक ऐसी पार्टी है जिसके वैचारिक गठन में नीतीश कुमार के कार्य और विचार सबों को प्रभावित करता है. इस जॉइनिंग से पार्टी संगठन और उसकी विचारधारा को तमिलनाडु में और अधिक विस्तार एवं मजबूती मिलेगी.