बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, बिना अस्पताल गये 705 डॉक्टर सरकारी खजाने से उठाते हैं वेतन

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, बिना अस्पताल गये 705 डॉक्टर सरकारी खजाने से उठाते हैं वेतन

PATNA: एक ओर बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध बिहार के डॉक्टर्स कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव डॉक्टरों के अस्पतालों से गायब रहने पर नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि बिना अस्पताल गये ही बिहार के 705 डॉक्टर्स सरकारी खजाने से वेतन उठा रहे हैं।


बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के 705 डॉक्टरों की लिस्ट आई है जिसमें इस बात का जिक्र है कि डॉक्टर्स 6 माह से ज्यादा समय से अस्पताल गये ही नहीं हैं लेकिन सरकारी खजाने से हर महीने सैलरी उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक डॉक्टर ऐसा भी है जो 12 साल से अपने तैनाती वाले अस्पताल में ड्यूटी नहीं की लेकिन वेतन उठा रहे हैं। 


आगे उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का दुख है कि ग्रामीण इलाकों में जिनकी पोस्टिंग की गयी है वैसे डॉक्टर ड्यूटी पर जाते ही नहीं हैं। शहर में रहकर वे प्राइवेट क्लिनिक में प्रैक्टिस करते हैं। जो बहुत ही गंभीर मामला है। इस मामले पर कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।