अरसे बाद नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच हुई बातचीत, सुशांत केस को लेकर फोन पर हुई बात

अरसे बाद नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच हुई बातचीत, सुशांत केस को लेकर फोन पर हुई बात

PATNA : सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से आ रही है। एलजेपी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच इस अरसे बाद फोन पर बातचीत हुई है। चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच फोन पर तकरीबन 10 मिनट तक बातचीत हुई है। इस बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीबीआई जांच की मांग की है।


एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज सुबह 8:45 पर नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है। इन दोनों नेताओं के बीच 10 मिनट तक हुई बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत के मसले पर चर्चा हुई है। इस दौरान चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि वह बिना देरी किए सुल्तान केस की सीबीआई जांच की अनुशंसा करें। जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने इस बात का भरोसा दिया है इस केस को बिहार सरकार गंभीरता से ले रही है और आगे जो कुछ बन पड़ेगा किया जाएगा। नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर परिवार वाले मांग करेंगे तो सरकार इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा करेगी।


सुशांत सिंह राजपूत की भाभी नूतन सिंह एलजेपी की विधान पार्षद है और उन्होंने सोमवार को विधान परिषद में इस मामले को उठाया था। सुशांत भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने विधानसभा में यह मामला उठाया था और सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन सरकार अभी भी औपचारिक तरीके से सीबीआई मांग का इंतजार कर रही है। मुख्यमंत्री से हुई बातचीत में चिराग पासवान संतुष्ट दिखे हैं।