SP लिपि सिंह ने लगाई गुंडों की क्लास, देखिये कैसे थाने में लेडी सिंघम ने कराया गुंडा परेड

SP लिपि सिंह ने लगाई गुंडों की क्लास, देखिये कैसे थाने में लेडी सिंघम ने कराया गुंडा परेड

MUNGER : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मुंगेर एसपी लिपि सिंह भी अपराधियों पर दबिश बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई हैं. पुलिस कप्तान लिपि सिंह ने जिले के थानों में गुंडों  लगाई. पुलिस अधीक्षक ने थाने में वैसे लोगों का परेड कराया जिनका नाम थाने के गुंडा रजिस्टर में दर्ज है.


एसपी लिपि सिंह मुंगेर जिले के जमालपुर मॉडल थाने में गुंडों की परेड कराई. उन्होंने सभी थानों में बनाए गए गुंडा रजिस्टर में शामिल अपराधियों को थानों पर बुलाकर उनको सख्त निर्देश दिए. एसपी ने अपराधियों को सुधर जाने की सलाह दी. पुलिस कप्तान ने गुंडा रजिस्टर में शामिल सभी अपराधियों को थानों पर बुलाकर खुद से सभी से पूछताछ की. उन्होंने  गुंडा रजिस्टर में शामिल अपराधियों से उनके ट्रैक रिकार्ड के बारे में जानकारी ली.


गुंडा परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने  थानेदारों को निर्देश दिया कि वैसे अपराधी जिनका नाम थाना के गुंडा रजिस्टर में दर्ज है. उनके ऊपर लगातार निगरानी रखें. जिससे आगे किसी तरह की हरकत करने पर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे अपराधी जिनका नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज है, अगर उनके द्वारा कोई अपराध फिर से नहीं किया जा रहा है या किसी भी आपत्तिजनक और विवादास्पद कार्यों में उनकी संलिप्तता नहीं है, तो उनको गुंडा रजिस्टर से बाहर कर दिया जाये.