सीवान में शराबी ने चौकीदार को मारा चाकू, तलाश में जुटी पुलिस

सीवान में शराबी ने चौकीदार को मारा चाकू, तलाश में जुटी पुलिस

SIWAN : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीवान से जहां एक शराबी बदमाश ने चौकीदार को चाकू से गोद दिया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस फिलहाल घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां एक एक बदमाश ने शराब के नशे में चौकीदार को चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने के कारण चौकीदार की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी चौकीदार की सपहचान अमरजीत मांझी के रूप में की गई है. 


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि एक बदमाश शराब के नशे में था. उसने अचानक से चौकीदार के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आरोपी बदमाश की तलाश जारी है.