सीवान में सरेआम महिला का मर्डर, अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली

सीवान में सरेआम महिला का मर्डर, अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली

SIWAN :  बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीवान से जहां अपराधियों ने एक महिला का मर्डर कर दिया है. इस हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात सीवान जिले के महादेवा आउट पोस्ट की है. जहां हकाम हाइवे पर सरेआम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक महिला कहीं से आ रही थी. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जिससे स्पॉट पर ही उसकी मौत हो गई. इस बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. 


स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.