सीवान जेल में बंद याकूब को साथ ले गई NIA की टीम, आतंकियों से जुड़ रहे तार

सीवान जेल में बंद याकूब को साथ ले गई NIA की टीम, आतंकियों से जुड़ रहे तार

SIWAN : जम्मू कश्मीर से सीवान पहुंची NIA की टीम ने सीवान जेल में बद एक कैदी को अपने साथ लेकर चली गई। बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर से पहुंची एनआईए की टीम ने सीवान जेल के भीतर कई कैदियों से पूछताछ की थी। जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी घटना से जुड़े मामले में कुछ माह पहले सीवान से हुई गिरफ्तारी के बाद मिले इनपुट के आधार पर एनआईए की टीम पूछताछ के लिए सीवान पहुंची थी। एनआईए की टीम ने सीवान जेल में बंद याकूब खान से पूछताछ करने के बाद उसे रिमांड पर लेकर जम्मू-कश्मीर चली गई।


दरअसल, कुछ महीनों पहले जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने बड़हरिया से एक युवक को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में एनआईए की टीम ने सीवान जेल में बंद कैदी याकूब खान से पूछताछ की। याकूब खान बसंतपुर निवासी सलेह ईमान खान का बेटा है। सोमवार को एनआईए की टीम ने याकूब को सीजेएम कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लेकर अपने साथ जम्मू-कश्मीर रवाना हो गई। याकूब हत्या के एक मामले में सीवान जेल में बंद था और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।


बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने हथियारों की सप्लाई के मामले में बड़हरिया के रहने वाले इरफान उर्फ चुन्नू को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार इरफान के तार आतंकियों से जुड़े होने की बात सामने आई थी। कुछ महीने पहले एनआईए की टीम इरफान को भी अपने साथ जम्मू-कश्मीर लेकर चली गई थी। एनआईए की जांच में सीवान जेल में बंद याकूब खान की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। सीवान जेल में याकूब से पूछताछ करने के बाद सोमवार को एनआईए की टीम उसे अपने साथ जम्मू-कश्मीर लेकर रवाना हो गई।