तेजस्वी बोले... बिहार में बनेगी गरीबों की सरकार, 15 साल सत्ता से रहे दूर

तेजस्वी बोले... बिहार में बनेगी गरीबों की सरकार, 15 साल सत्ता से रहे दूर

SITAMARHI: डुमरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 नवंबर को बिहार में गरीबों की सरकार बनेनी वाली है. 15 साल से सत्ता से दूर रहे हैं. अगर आप मौका देंगे तो सीएम बनने के बाद पहला काम 10 लाख लोगों को नौकरी देना है. वह सभी सरकारी देंगे. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि संविदा पर बहाल कर्मियों को वह वेतनमान देंगे. कुछ लोग भम्र में डाल रहे हैं. लेकिन उनके भम्र में नहीं आना है. इसका ध्यान रखना है कि दतुअन के चक्कर में कहीं आपलोग पेड़ मत उखाड़ दीजिएगा. 

तेजस्वी ने कहा कि आपलोग को सीतामढ़ी का सभी सीट पर आरजेडी को जिताए. उसके बाद बिहार में गरीबों की सरकार बनानी है. जिससे आपकी आवाज और बुलंद होगी. तेजस्वी ने कहा कि मैंने संकल्प लिया है कि बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरी देंगे. किसानों का कर्ज माफ करेंगे. वृद्धा पेंशन को 400 से 1000 हजार रुपए करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल विपक्ष में रहे हैं. आपलोगों को अब सत्ता में आना हैं. जितना अभी उत्साह है उतना उत्साह बूथ पर भी दिखाइये और चुपचाप लालटेन पर बटन दबाना है. जिसके बाद तो नीतीश कुमार की विदाई तय है.