सीतामढ़ी के बेखौफ अपराधी: दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत का माहौल

सीतामढ़ी के बेखौफ अपराधी: दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत का माहौल

SITAMARHI: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं और यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है जहां बेखौफ अपराधियों दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।


मामला रीगा थाना क्षेत्र के रामनगर का है जहां गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिर गया। घायल युवक पर नजर पड़ते ही स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में प्राइवेट नर्सिंग होम ले गये। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक को गोली क्यों मारी गयी इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।  


मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने खाद व्यवसायी को गोली मार दी और 60 हजार रुपये लूट लिया। बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बता दें कि खाद व्यवसायी बैंक से पैसे निकाल कर आ रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने पैसे लूट कर व्यवसायी के पैर में गोली मार दी। घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यवसायी की पहचान रीगा थाना क्षेत्र निवासी महेश प्रसाद के रूप में हुई है। महेश चौक पर खाद की दुकान चलाता है जहां अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।