शिक्षकों के समर्थन में उतरे नीतीश के एमएलसी, केके पाठक को दी यह चुनौती

शिक्षकों के समर्थन में उतरे नीतीश के एमएलसी, केके पाठक को दी यह चुनौती

PATNA: बिहार के करीब 20 हजार शिक्षकों को सरकार स्पेशल ट्रेनिंग दे रही है। इस प्रशिक्षण में सबकी उपस्थिति अनिवार्य रखी गयी है। जो ट्रेनिंग में शामिल नहीं होंगे उनकी सैलरी काटे जाने का निर्देश दिया गया है। यहां तक होली की छुट्टी भी रद्द कर दी गयी है। होली जैसे पर्व में शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल हो रहे हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के इस फरमान से शिक्षकों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। 


वही शिक्षकों को होली में छुट्टी नहीं दिये जाने पर जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर हमलावर हैं। उन्होंने केके पाठक को चुनौती देते हुए कहा है कि सिर्फ शिक्षकों की छुट्टी क्यों रद्द किया गया? अपना और शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारियों की भी छुट्टी रद्द करें।


 केके पाठक को चुनौती देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि अगर शिक्षकों को होली मनाने का अधिकार नहीं है तो फिर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और पदाधिकारियों को होली मनाने का अधिकार कैसे हैं?  एमएलसी नीरज कुमार ने आगे कहा कि केके पाठक भी छुट्टी नहीं लेते। वो क्यों होली में छुट्टी लिये। यदि उनमें है तो अपना और अन्य पदाधिकारियों की छुट्टी को रद्द करके दिखाये। बिहार के मुख्य सचिव को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।