श्याम रजक के समर्थक आपस में भिड़े, आवास के बाहर बाईकर्स में झड़प

श्याम रजक के समर्थक आपस में भिड़े, आवास के बाहर बाईकर्स में झड़प

PATNA : पूर्व मंत्री श्याम रजक राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने वाले हैं और इस मौके पर बड़ी तादाद में उनके समर्थक भी पहुंचे हैं। श्याम रजक के हार्डिंग रोड स्थित आवास के बाहर समर्थकों का हुजूम जमा है और इसी दौरान आपस में ही युवा समर्थक भिड़ गए हैं। बाइक पर सवार समर्थकों के बीच आपस में झड़प हुई है। 


दरअसल सैकड़ों बाइक सवार श्याम रजक की ज्वाइनिंग में शामिल होने फुलवारी शरीफ और उनके विधानसभा क्षेत्र के इलाके से आए हैं। इसी दौरान बाइक सवारों के बीच आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और श्याम रजक के आवास के बाहर ही लात घूंसे चलने लगे। 


समर्थकों के बीच जिस वक्त हाथापाई हुई उस वक्त श्याम रजक विधानसभा के लिए रवाना हो चुके थे। थोड़ी देर में श्याम रजक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास तक पहुंचेंगे जहां वह आरजेडी की सदस्यता लेंगे।