पूर्व मंत्री श्याम रजक आज सरकारी आवास खाली करेंगे, विधायकी छोड़ने के बाद ही कर दिया था एलान

पूर्व मंत्री श्याम रजक आज सरकारी आवास खाली करेंगे, विधायकी छोड़ने के बाद ही कर दिया था एलान

PATNA : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक आज अपना सरकारी आवास खाली करेंगे। श्याम रजक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था इसके बाद श्याम रजक आरजेडी में शामिल हुए थे और उन्होंने जेडीयू विधायक के तौर पर विधानसभा से अपना इस्तीफा देते हुए ऐलान किया था कि वह जल्द ही सभी सरकारी सुविधाओं को छोड़ देंगे। श्याम रजक आज दोपहर बाद अपना सरकारी आवास खाली करेंगे। 


हालांकि श्याम रजक चाहे तो अभी नियमों के मुताबिक सरकारी आवास में बने रह सकते थे लेकिन उन्होंने नैतिकता का हवाला देते हुए तुरंत आवास खाली करने का फैसला किया। श्याम रजक अब किराए के मकान में परिवार के साथ रहने जा रहे हैं। श्याम रजक की सुरक्षा पहले ही वापस हो चुकी है। नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी रहे रजक ने नैतिकता के मामले पर अब नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे हैं। 


पूर्व मंत्री श्याम रजक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह पूछा है कि जेडीयू के कुछ बड़े नेताओं को आखिर किन नियमों के तहत पटना में सरकारी आवास दिया गया है? जेडीयू के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह आखिर पटना में बड़े सरकारी बंगले का उपयोग कैसे कर रहे हैं? नैतिकता की दुहाई देने वाले नीतीश कुमार ने आखिर सरकारी बंगलों के दुरुपयोग में खुद को इतना अनैतिक कैसे बना लिया है?