सुबह-सुबह रांची में ED की छापेमारी, JMM नेताओं के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

सुबह-सुबह रांची में ED की छापेमारी, JMM नेताओं के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

RANCHI : राजधानी रांची के एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर ईडी की छोपेमारी की सूचना है। ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं के करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं।  ईडी की टीम अरगोड़ा और रातू रोड के पिस्का मोड़ स्थित एक आर्टिटेक के घर की तलाशी ले रही है,जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, उसमें रौशन और विनोद सिंह नाम शामिल है।


मिली जानकारी के अनुसार,  सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसीी समेत कई करीबियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने रेड मारी है.।रातू रोड के शिवपुरी स्थित अभिषेक प्रसाद के घर बुधवार सुबह दो गाड़ियों से ईडी की टीम पहुंचकर छापेमारी कर रही है।सीएम के प्रेस सलाहकार के घर के बाहर सुरक्षाबल भी तैनात हैं और किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।


वहीं दूसरी ओर ईडी की टीम सीएम के मित्र कहे जाने वाले विनोद सिंह और आर्टिटेक रौशन के रातू रोड के पिस्का मोड स्थित आवास पहुंचकर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा कई अन्य ठिकानों पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।