KK पाठक की कार्रवाई: स्कूल से गायब प्राचार्य का वेतन रोका, बंद कंप्यूटर देख एजेंसी पर एक लाख का जुर्माना

KK पाठक की कार्रवाई: स्कूल से गायब प्राचार्य का वेतन रोका, बंद कंप्यूटर देख एजेंसी पर एक लाख का जुर्माना

SHEOHAR: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आज शिवहर पहुंचे। जहां उन्होंने एक दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर डीएम पंकज कुमार, एसडीम अफाक अहमद, डीईओ ओमप्रकाश समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। बता दें की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार स्कूलों का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई कर रहे हैं। उनके काम करने के अंदाज भी अलग है जो इन दिनों सुर्खियों में है। 


इसी क्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शिवहर पहुंचे जहां उन्होंने अचानक राजकीय उत्क्रमित उत्तर माध्यमिक विद्यालय धनकोल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक विद्यालय में मौजूद नहीं थे तो कार्रवाई करते हुए उनका वेतन ही रोक दिया। जिसके बाद केके पाठक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमरौली पहुंचे जहां कंप्यूटर क्लास रूम में पहुंचकर बच्चों से सवाल जवाब किया. इस दौरान कंप्यूटर रूम में एक कंप्यूटर को बंद पाया गया।


जिसके बाद केके पाठक ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर के एजेंसी पर एक लाख रुपया का जुर्माना कर दिया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निरीक्षण से पूरे शिवहर जिला के विद्यालय में हड़कंप मचा रहा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक विद्यालय से लेकर डीआरसीसी भवन और डायट भवन का भी निरीक्षण किया जहां परीक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक ने फूलों की बारिश कर उनका जोरदार स्वागत किया।