शिक्षकों की बहाली पर बोले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, कहा- धैर्य रखिए.. सरकार ने जो संकल्प लिया वह पूरा होगा

शिक्षकों की बहाली पर बोले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, कहा- धैर्य रखिए.. सरकार ने जो संकल्प लिया वह पूरा होगा

PATNA : बिहार में शिक्षक बहाली में हो रही देरी को लेकर सीटेट और बीटेट के अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। नियुक्ति में हो रही देरी के कारण राज्य के युवाओं में सरकार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है हालांकि सरकार की तरफ से इसको लेकर अभ्यर्थियों को लगातार आश्वासन भी दिया जा रहा है। शिक्षक बहाली को लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने जो संकल्प लिया है उसे जरूर पूरा किया जाएगा लेकिन लोगों को केंद्र सरकार से भी पूछना चाहिए कि 16 करोड़ रोजगार का क्या हुआ।


शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा है कि नीतीश सरकार ने 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया है सरकार आने वाले समय में उसे जरूर पूरा करेगी।बेरोजगारों के प्रति सरकार ने जो संकल्प लिया है और उसे पूरा करने के लिए काम चल रहा है। बिहार में लाखों नियुक्तियां होनी है लेकिन इसके लिए लोगों को थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार तो रोजगार देगी ही लेकिन केंद्र ने जो 16 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था उसका क्या हुआ।


शिक्षा मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संकल्प पूरा होकर रहेगा। गांधी मैदान में मुख्यमंत्री ने बिहार के युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का जो वादा किया था उसे पूरा करने के लिए काम हो रहा है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जो वादा किया था वह सब पूरे होंगे। बोलने वाले बोलते रहेंगे, हमारी सरकार तो काम कर ही रही है। आने वाले समय में बिहार में लाखों नियुक्तियां होंगी लेकिन 16 करोड़ रोजगार की बात करने वाले आज उसपर चर्चा भी नहीं कर रहे हैं।