शिक्षा विभाग की नई पहल : अब सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी ये सुविधा, पढाई से हट कर होगा ये काम

शिक्षा विभाग की नई पहल : अब सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी ये सुविधा, पढाई से हट कर होगा ये काम

PATNA : बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह काम की खबर है।अब उन्हें न सिर्फ रेगुलर कोर्स बल्कि एक्स्ट्रा एक्टिविटी के बारे में भी बताया जाएगा। उन्हें न सिर्फ कोर्स की किताबें पढनी होगी बल्कि अन्य तरह की चीजों को जानने का मौका मिलेगा। 


दरअसल, राज्य सरकार और शिक्षा विभाग ने यह तय किया है कि, राज्य के अंदर चल रहे 78,543 सरकारी स्कूलों के बच्चों को न सिर्फ रेगुलर क्लासेज करवाई जाएगी। इसके आलावा भी अन्य कई तरह की गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। सरकार ने तय किया है कि,अब सभी सरकारी स्कुलों में क्विज,ओलंपियाड और क्रॉसवर्ड का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से कार्ययोजना योजना बननी शुरू हो गई है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में सरकारी स्कूल के बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। सरकार की योजना वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र से ही इसकी शुरुआत करने की है।



मालूम हो कि,अब तक चुनिंदा सरकारी और निजी विद्यालयों में ही इस तरह का आयोजन होता रहा है। पिछले दिनों कुछ सरकारी विद्यालयों में इसका आयोजन किया भी गया, लेकिन वे छिटपुट तरीके से ही सम्पन्न हो पाया। कुछ स्कूलों में स्थानीय प्रबंधन के सहयोग से इसका आयोजन किया गया। अब सरकार ने सभी स्कूलों में इसका आयोजन चरणबद्ध तरीके से करने का निर्णय लिया है। इस योजना के दायरे में सभी 38 जिला आएंगे। खासकर ग्रामीण स्कूलों में विशेष ध्यान रखा जाएगा।



आपको बताते चलें कि, सरकार की योजना है कि सुदूर इलाके के बच्चे भी क्विज, ओलंपियाड और क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में सहभागी बनें और विजेता हों। वे निजी स्कूलों के बच्चों से प्रतिस्पर्धा करें और उनसे आगे निकलें। सरकारी स्कूलों में इस तरह का कोई प्लेटफॉर्म ही नहीं है, जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें। शिक्षा विभाग का मानना है कि यदि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में शिरकत करने का अवसर मिलता है तो वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यह आगे उन्हें काफी मदद करेगा।