लोकसभा चुनाव में हार के बाद आउट ऑफ फ्रेम शरद यादव को आयी बिहार की याद, बाढ़ पीड़ितों के सूखे आंसू पोछने पहुंचे

लोकसभा चुनाव में हार के बाद आउट ऑफ फ्रेम शरद यादव को आयी बिहार की याद, बाढ़ पीड़ितों के सूखे आंसू पोछने पहुंचे

PATNA : बिहार में बाढ़ से तबाही में सब कुछ खो चुके पीड़ितों के आंसू सूखने लगे तब जाकर शरद यादव को बिहार की याद आई है. बिहार में आई बाढ़ से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई सैकड़ों परिवार तबाह हो गया. बाढ़ पीडितों के आंसू सूखने को आए तब जाकर दिल्ली दरबार में सेट हो चुके शरद यादव को अचानक बिहार की जनता की याद आई. जब बाढ़ का पानी उतरने लगा तब शरद यादव बाढ़ इलाकों के दौरे पर निकल रहे हैं. आज पटना पहुंचे शरद यादव ने कहा कि वो बाढ़ इलाकों का जायजा लेंगे और रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजेंगे. इसके साथ ही शरद यादव ने कहा कि बाढ़ का स्थाही समाधान निकलना चाहिए. लोकसभा चुनाव में मधेपुरा से करारी शिकस्त मिलने के बाद से शरद यादव बिहार की सियासत के आउट हैं. चुनाव मौसम में एक्टिव हो जाने वाले शरद यादव को काफी दिनों के बाद बिहार की जनता की याद आई है अब देखना है कि जनता शरद यादव के इस दौरे का कैसे रिस्पॉन्स देती है.