शाहनवाज ने कहा-देश की जनता ने साबित कर दिया है कि चौकीदार प्योर हैं, कल कांग्रेस के खिलाफ BJP करेगी प्रदर्शन

शाहनवाज ने कहा-देश की जनता ने साबित कर दिया है कि चौकीदार प्योर हैं, कल कांग्रेस के खिलाफ BJP करेगी प्रदर्शन

PATNA: बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश की जनता ने साबित कर दिया है कि चौकीदार प्योर है. बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ शनिवार को सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी. 

चौकीदार चोर है के मुद्दे पर कांग्रेस देश से माफी मांगे

शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ पटना के कारगिल चौक पर शनिवार को दोपहर ढाई बजे प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें सभी बीजेपी के नेता मौजूद रहेंगे. शाहनवाज ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 303 सीट देकर देश की जनता ने कांग्रेस को करारा जबाव दिया है. राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. इसके बावजूद राहुल गांधी और कांग्रेस से बाज नहीं आ रहे है. देश की जनता ने यह साबित कर दिया है कि देश के चौकीदार प्योर है. 


नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

शाहनवाज ने कहा कि जिस प्रकार से सुबह सूरज का निकलना तय होता है ठीक उसी प्रकार से बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे. नीतीश कुमार की इमेज विकास पुरुष की है. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जीत का जश्न हवाई जहाज में नहीं बल्कि जनता के बीच मनाएंगे.