योगी को ठिकाने लगाएंगे पीएम मोदी, केजरीवाल के बयान पर शाह के बाद अब आदित्यनाथ का पटलवार

योगी को ठिकाने लगाएंगे पीएम मोदी, केजरीवाल के बयान पर शाह के बाद अब आदित्यनाथ का पटलवार

DESK: तिहाड़ जेल से छूटने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि 75 की उम्र पार करने क बाद अन्य बीजेपी नेताओं की तरह ही नरेंद्र मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ठिकाने लगा देंगे और अमित शाह को प्रधामंत्री बना देंगे। केजरीवाल के इस दावे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है।


सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर केजरीवाल को जवाब देते हुए लिखा कि, “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री जी को पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक प्राप्त हो रहे अपार जन समर्थन के सम्मुख विपक्ष का सारा प्रोपोगैंडा विफल हो गया है। लोकसभा चुनाव में अपनी पराजय सुनिश्चित जान, हताश विपक्ष मोदी जी की आयु का बहाना बनाकर छद्म आक्रमण का निरर्थक प्रयास कर रहा है। भारत का जन गण मन जानता है कि मोदी जी का हर क्षण भारत माता को परम वैभव तक ले जाने के लिए समर्पित है”। 


सीएम योगी ने आगे लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में 'विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत तथा एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पनाएं सिद्ध हो रही हैं। निश्चित ही मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत वैश्विक महाशक्ति बनने की दिशा में नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा। मोदी जी 140 करोड़ भारतीयों के सर्वमान्य नेता हैं और हमारे अभिभावक। हमें गर्व है कि हम मोदी जी के परिवारीजन हैं”। 


इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी ही देश का नेतृत्व करते रहेंगे इसमें कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है। जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा कि, केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है।पूर्व से पश्चिमउत्तर से दक्षिण हर तरफ़ मोदी जी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है। अब मोदी जी के उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूँढ रहे हैं