सेहत के लिए क्यों जरूरी है प्रोटीन, जानिए इसकी कमी से क्या होगी परेशानी

सेहत के लिए क्यों जरूरी है प्रोटीन, जानिए इसकी कमी से क्या होगी परेशानी

PATNA : हमारे शरीर की ताकत रोज़ के खान-पान पर निर्भर करता है. जरूरी कामों को करने के लिए हमारे शरीर को प्रोटीन की आवश्कता होती है. इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे शरीर को प्रोपर डाइट जरूरत पड़ती है, जिसे बैलेंस डाइट कहते है. इसका हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. यह हमें सभी बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है और शरीर के सारे अंगों को चुस्त रखता है. लेकिन हमारा भोजन कैसा होना चाहिए इस बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी होती है. इसी कारण हर साल देश में एक सितंबर से 7 सितंबर तक पोषण सप्ताह मनाया जाता है. जिसकी मदद से लोगों को जागरूक किया जा सके.


आपको बता दें कि प्रोटीन में आक्सीजन, नाइट्रोजन और हाइड्रोजन बनाने वाला तत्व होता है, जो हमारे शरीर को बीमारियों से बचाता है. भोजन में प्रोटीन लेने से शरीर को एनर्जी मिलती है, यही हमारे शरीर को अंदर और बाहर से मजबूत बनाता है. कृष्णा हर्बल और आयुर्वेदा के संस्थापक श्रवण डागा ने बताया है कि "प्रोटीन हमारे शरीर की कोशिकाओं के निर्माण, मरम्मत के लिए ज़रूरी होता है. कोरोना काल में ये रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी पॉवर के लिए अहम है. प्रोटीन हमारे बढ़ते शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है."


प्रोटीन की कमी से होने वाली परेशानियां - 
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में मुख्य आहार विशेषज्ञ और पोषण विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका रोहतगी ने शरीर में प्रोटीन की कमी होने के लक्षण बताते हुए कहा कि प्रोटीन एक महत्वपूर्ण मैक्रोन्यूट्रिएन्ट हैं, इसकी कमी से कमज़ोर, झड़ते, उलझे बाल, कमज़ोर नाखून, त्वचा संबंधी परेशानी, कमज़ोरी और थकान जैसी परेशानी होने लगती है.


कमी कैसे करें दूर - 
अंडा प्रोटीन का सबसे बढ़िया सोर्स है. प्रोटीन कैल्शियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भी भरपूर होता है, जो हमारे सेहत को मानसिक से भी मज़बूत बनाता है. दूध, दही, पनीर, खोया, बटर, में भी प्रोटीन की मात्रा ज्याद होती है. ये कैल्शियम और विटामिन के भी अच्छे स्त्रोत हैं. 


शाकाहारी लोगों के लिए सोयाबीन प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत माना गया है. अंकुरित चीज़े भी प्रोटीन का बढ़िया स्त्रोत होता है. इसे आप उबालकर या कच्चा सलाद बनाकर भी खा सकते है.


चिकेन में भी प्रोटीन होता है. इसके अलावा इसमें विटामिन-बी होता है, जो डायबिटीज़ को कंट्रोल करने, ब्रेन हेल्‍थ को सपोर्ट करने, कार्डियोवैस्कुलर जैसी बीमारी के ख़तरे को कम करने और एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम मदद करता है.