27 फरवरी को मेडिकल बोर्ड करेगा लालू यादव के स्वास्थ्य की जांच, AIIMS भेजने पर होगा फैसला

27 फरवरी को मेडिकल बोर्ड करेगा लालू यादव के स्वास्थ्य की जांच, AIIMS भेजने पर होगा फैसला

RANCHI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। लालू की सेहत की जांच के लिए 8 सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। 27 फरवरी को लालू  के स्वास्थ्य की जांच होगी। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर लालू को  AIIMS भेजने पर फैसला लिय़ा जाएगा।


पिछले कई हफ्तों से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को AIIMS भेजने की चर्चा लगातार चल रही है। रिम्स में उनका इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने भी लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजे जाने की बात कही थी। लालू के डॉक्टर के मुताबिक वे पन्द्रह तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। शुगर अप-डाउन तो हो ही रहा है सबसे ज्यादा चिंता का विषय लालू की किडनी की बीमारी है।


किडनी के इंफेक्शन की गंभीर बीमारी से जूझ रहे लालू का इलाज मुंबई के एक सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक रिम्स में किडनी के कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद नहीं है। ऐसे में उन्हें एक्सपर्ट डॉक्टर की देख-रेख में इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजना बेहतर रहेगा।