सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! छठ से पहले ही मिलेगा नवंबर का वेतन; इस दिन आएगी सैलरी

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! छठ से पहले ही मिलेगा नवंबर का वेतन; इस दिन आएगी सैलरी

PATNA : बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। सरकार ने इस बार छठ से पहले ही सैलरी अकाउंट में डालने का फैसला लिया है। सरकार के आदेश के अनुसार सरकारी सेवकों को छठ से पहले ही नवंबर का वेतन मिल जाएगा। 16 नवंबर से सैलरी का भुगतान शुरू हो जाएगा। बिहार सरकार के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने इसका निर्णय लिया है।


दरअसल, सरकारी कर्मचारियों को नवंबर के वेतन के लिए महीना गुजरने की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। लोक-आस्था के महापर्व छह के दृष्टिगत उन्हें इस माह 14 दिन पहले ही वेतन मिल जाएगा। नवंबर के वेतन का भुगतान 16 नवंबर से शुरू हो जाएगा। बिहार सरकार के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने इसका निर्णय लिया है।


मालूम हो कि, राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधान मंडल के सचिव, हाई कोर्ट के महानिबंधक, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और कोषागार अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके बाद अब छठ पूजा से पहले वित्त विभाग ने यह फैसला लिया है।