299 कार्टन विदेशी शराब गया से बरामद, ट्रक ड्राइवर भी गिरफ्तार

299 कार्टन विदेशी शराब गया से बरामद, ट्रक ड्राइवर भी गिरफ्तार

GAYA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में गया जिले के डोभी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रणेश कुमार की नेतृत्व में समेकित जांच चौकी डोभी जीटी रोड पर वाहन जांच अभियान के दौरान बंगाल से चलकर झारखंड की ओर से आ रही टाटा कंपनी के डीसीए मिनी ट्रक को पकड़ा गया। 


जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब ट्रक से बरामद किया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया जिसमें रखे 299 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सुचना के आधर पर झारखंड की ओर से आ रही एक मिनी ट्रक डीसीएम को जब्त किया गया। जांच के क्रम में 299 कार्टन ब्लैकडॉग कम्पनी की शराब बरामद की गयी। 


उन्होंने ने बताया की गिरफ्तार किए गए ट्रक चालक प्रभाकर कुमार उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के रहने वाला है। सघन वाहन जांच अभियान में उत्पाद विभाग अवर निरीक्षक सोनू कुमार,सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार और सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार शामिल थे।