JDU का दलित कार्ड, विरोधियों के साथ LJP को भी जवाब देने की तैयारी

JDU का दलित कार्ड, विरोधियों के साथ LJP को भी जवाब देने की तैयारी

 PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने अपने दलित कार्ड को मजबूत बनाने के लिए रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. जनता दल यूनाइटेड की रणनीति में विरोधियों के साथ-साथ सहयोगी दल एलजेपी को भी जवाब देना शामिल है. लोक जनशक्ति पार्टी के रुख को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड ने अपने दलित नेताओं को रणनीति बनाने का है. संतोष निराला के आवास पर आज पार्टी के दलित विधायकों और मंत्रियों की बैठक हो रही हैं.


इस बैठक में मंत्री संतोष निराला के साथ-साथ मंत्री अशोक चौधरी मंत्री महेश्वर हजारी भी मौजूद हैं. इसके अलावा एससी एसटी वर्ग से आने वाले पार्टी के अन्य विधायक भी बैठक में शामिल हुए हैं. बैठक में इस बात पर चर्चा हो रही है कि विधानसभा चुनाव में एससी एसटी वर्ग के हितों का सवाल उठाते हुए एक कैसे इससे तबके का वोट जेडीयू में ट्रांसफर कराया जाए. 

सीएम को किया जाएगा सम्मानित

बैठक में जेडीयू के मंत्री संतोष निराला, अशोक चौधरी, महेश्वर हजारी, रमेश ऋषिदेश समेत कई विधायक और नेता मौजूद हैं. सभी ने बैठक में बैठक में फैसला लिया हैं कि सीएम नीतीश कुमार को सम्मानित किया जाएगा. सीएम ने दलितों के बेहतरी को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. इसकी भी चर्चा हुई. इस बात पर फोकस किया गया है कि सरकार ने जो काम किया है उसको दलितों के बीच बताया जाए. दलितों को लेकर श्याम रजक भी बैठक करते थे, हालांकि वह नाराज होकर जेडीयू का साथ छोड़कर आरजेडी के पास पहुंच गए है.