संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों के समर्थन में आए तेजस्वी यादव, बोले.. इनको भी मिलना चाहिए प्रोत्साहन राशि

संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों के समर्थन में आए तेजस्वी यादव, बोले.. इनको भी मिलना चाहिए प्रोत्साहन राशि

PATNA: तेजस्वी प्रसाद यादव संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में आए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही इनको भी प्रोत्साहन राशि मिलना चाहिए. 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ बिहार की मांग का समर्थन करते हुए तेजस्वी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ नियमित स्वास्थ कर्मियों के साथ हजारों संविदा पर नियुक्त स्वास्थकर्मी भी संघर्ष कर रहे हैं और कोरोना से लड़ते हुए पूरे मनोयोग से विजय के संकल्प को प्राप्त करने में लगे हुए हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि कोरोना पर हम सब को जीत मिलेगी और कोरोना हारेगा.


नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से मांग की है कि जिस तरह कोरोना के विरुद्ध मनोयोग से लड़ाई करने वाले नियमित स्वास्थ्यकर्मियों को सरकार ने प्रोत्साहन राशि दिए जाने की बात कही है. उसी तरह संविदा पर नियुक्त स्वास्थ कर्मियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाए. ताकि ये स्वास्थकर्मी पूरे मनोयोग से कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में सफल हो पाएं.