समस्तीपुर पहुंचे श्याम रजक, दिवंगत आरजेडी नेता को दी श्रद्धांजलि

समस्तीपुर पहुंचे श्याम रजक, दिवंगत आरजेडी नेता को दी श्रद्धांजलि

SAMASTIPUR: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक शनिवार को समस्तीपुर पहुंचे जहां उन्होंने राजद नेता के अंतिम यात्रा में शामिल हुए। श्याम रजक के साथ पार्टी के कई अन्य नेता भी मौके पर मौजूद थे।


दरअसल, वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया और राजद के महान समाजवादी नेता दिनेश्वर बाबू का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक समस्तीपुर पहुंचे और आरजेडी नेता के अंतिम यात्रा में शामिल हुए।


श्याम रजक ने दिवंगत नेता को पार्टी का झंडा और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर समस्तीपुर जिलाध्यक्ष रोमा भारती समेत राजद के अन्य नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।