समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने जर्दा व्यवसायी को मारी गोली, इलाके में दहशत

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने जर्दा व्यवसायी को मारी गोली, इलाके में दहशत

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। हथियारबंद अपराधियों ने एक जर्दा व्यवसायी को गोली मार दी है। 


बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जर्दा व्यवसायी के दाहिने हाथ में गोली लगी है। घायल व्यवसायी की पहचान सौरभ जायसवाल के रूप में हुई है। 


इस घटना से इलाके के व्यवसायियों मे दहशत का माहौल है। घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस के पास हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इलाके के लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।