सलमान खान के घर फायरिंग मामला : गोलीबारी में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार : क्राइम ब्रांच ने यहां से दबोचा

सलमान खान के घर फायरिंग मामला : गोलीबारी में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार : क्राइम ब्रांच ने यहां से दबोचा

DESK : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को एक और कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच की टीम ने हरियाणा के फतेहाबाद से गोलीबारी में शामिल छठे आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है। क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए आरोपी हरपाल सिंह ने आरोपी मो. रफीक की आर्थिक मदद की थी और उसे रेकी करने को कहा था।


दरअसल, बीते 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में क्राइम ब्रांच अबतक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। 


इस मामले में पुलिस ने विक्की गुप्ता, सागर पाल, अनुज थापन, सोनू बिश्नोई और रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक अनुज थापन ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी में खुदकुशी कर ली थी। जिसको लेकर अनुज के परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।


बता दें कि एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली थी। अनमोल ने फेसबुक पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली थी। खुद लॉरेंस भी कई बार सलमान खान को धमकी दे चुका है।