शादी के बाद तेजस्वी के पटना आने को लेकर समर्थकों में खुशी का माहौल, ढोल नगाड़ों संग झूमे समर्थक

शादी के बाद तेजस्वी के पटना आने को लेकर समर्थकों में खुशी का माहौल, ढोल नगाड़ों संग झूमे समर्थक

PATNA: शादी के बाद तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रेचल के साथ पटना आ रहे हैं। अब से कुछ देर बाद वे पटना पहुंचेंगे। इसे लेकर समर्थकों में खुशी का माहौल है। पटना एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ समर्थक जमकर झूमे।


तेजस्वी के पटना लौटने पर समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिला। भारी संख्या में समर्थक बुके के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे है। ढोल नगाड़े को भी वर-वधु के स्वागत के लिए बुलाया गया था जहां इस खुशी के मौके पर लोग झुमते नजर आए। वर-वधु को एयरपोर्ट से घर ले जाने वाली गाड़ी को सजाया गया है। 


एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है। तेजस्वी यादव को बधाई देने के लिए लोग टकटकी लगाकर खड़े है कि कब वे अपनी पत्नी रेचल के साथ एयरपोर्ट से बाहर आए और उन्हें वे गुलदस्ता सौंपे। समर्थक तेजस्वी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही कई समर्थक तो राबड़ी आवास के बाहर ही उनका इंतजार कर रहे हैं। राबड़ी आवास को फूलों से सजाया गया है।