RSS पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- देश की आजादी में ना तो योगदान दिया और ना ही कुर्बानी दी, अंग्रेजों की चमचागिरी करते रहे

RSS पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- देश की आजादी में ना तो योगदान दिया और ना ही कुर्बानी दी, अंग्रेजों की चमचागिरी करते रहे

DELHI: राजद की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज दिल्ली में हुई। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने इस दौरान मंच से बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला तो वही तेजस्वी यादव कैसे पीछे रहते। तेजस्वी ने भी लगे हाथों आरएसएस को धो दिया। 


बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आरएसएस देश सामने सबसे बड़ी चुनौती है। देश की आजादी में जिनका कोई योगदान नहीं रहा, जिन्होंने कोई कुर्बानी नहीं दी, केवल अंग्रेजो की चमचागिरी करने में अपना पूरा वक्त बिता दिया। वो अपना एजेंडा पूरे देश में लागू करना चाहता है। 


तेजस्वी ने कहा कि जिसका हेडक्वार्टर नागपुर में है जहां से उसका एजेंडा चलता है। देश के सामने बड़ी चुनौती है कि आरएसएस अपना एजेंडा पूरे देश में लागू करना चाहता है। भाई को भाई से लड़ाना और सामाजिक न्याय के खिलाफ काम करना उसके एजेंडों में शामिल है। हम लोगों को वैचारिक तौर पर उनसे लड़ना होगा। किसी तरह की हाथापाई और मारपीट नहीं करना है।