नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली मिशन यात्रा की तैयारी पूरी, मंगलवार को रोहतास जाएंगे CM

नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली मिशन यात्रा की तैयारी पूरी, मंगलवार को रोहतास जाएंगे CM

ROHTAS: सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली मिशन यात्रा के तहत कल रोहतास जाएंगे. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस तैयारी में प्रशासन के साथ-साथ जदयू के नेता भी जी जान से लगे हुए हैं.

विधायक जय कुमार सिंह और बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह समेत कई जदयू नेताओं ने दिनारा पहुंचकर तैयारियों को देखा. बालदेव उच्च विद्यालय परिसर में सीएम का कार्यक्रम स्थल तय हुआ है.

सीएम की यात्रा को लेकर अधिकारी भी तत्पर हैं. कई कार्य देखरेख में करा रहे हैं.  इस क्षेत्र में नल का जल, पक्की गली-नाली से लेकर अन्य योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण कराया जा रहा है. बता दें कि पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के तहत वह कई जिलों का दौरा करेंगे. इससे पहले भी नीतीश कुमार कई यात्रा कर चुके हैं.