रोहतास में तीन विधायकों के ऊपर केस दर्ज, कोरोना गाइडलाइन का नहीं किया था पालन

रोहतास में तीन विधायकों के ऊपर केस दर्ज, कोरोना गाइडलाइन का नहीं किया था पालन

SASARAM : राज्य के तीन विपक्षी विधायकों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नासरीगंज के बाराडीह गांव में कोरोना गाइडलाइन तोड़ते हुए विधायकों और जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा था। आरजेडी के वरिष्ठ नेता रामनाथ यादव के नेतृत्व में आयोजित समारोह में नोखा से आरजेडी की विधायक सह पूर्व मंत्री अनिता चौधरी, काराकाट के माले विधायक अरुण सिंह, दिनारा के विधायक विजय मंडल इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 


इन विधायकों के अलावे जिला परिषद के अध्यक्ष नथुनी पासवान, डेहरी की प्रखंड पमुख पूनम पासवान, आरजेडी नेता नकीब खां को कार्यक्रम मदन सम्मानित किया गया था। इस कार्यक्रम के अयोजननकी अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी। आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं दिखा था। 


कार्यक्रम का अनुमति नहीं लेने के मामले में तीनों विधायक समेत कई लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। इसको स्थानीय थाने में सीओ श्याम सुंदर राय ने एफआईआर दर्ज कराई है। सीओ की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में पूर्व जिला पार्षद सह वर्तमान जिला परिषद के पति अरुण कुमार सिंह उर्फ दारा, विधायक विजय कुमार मंडल, विधायक अरुण सिंह, अनिता चौधरी आदि के नाम हैं।