चुनाव से ठीक पहले लालू यादव के कांटेक्ट में मंत्री, राजद सुप्रीमो के डॉक्टर ने चोरी-छुपे एक मंत्री को लालू से मिलवाया

चुनाव से ठीक पहले लालू यादव के कांटेक्ट में मंत्री, राजद सुप्रीमो के डॉक्टर ने चोरी-छुपे एक मंत्री को लालू से मिलवाया

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी चुनाव में टिकट पाने के लिए अपना हाथ-पैर मार रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी कई लोग लगातार मुलाकात कर रहे हैं. रांची रिम्स में लालू यादव से मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से नेताओं ने चोरी-छुपे मुलाकात की.


लालू प्रसाद से मिलने के लिए उनके बंगले के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. इसी साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिहार से राजद नेता लगातार रांची का दौरा कर रहे हैं. चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से नेता इन दिनों चोरी-छुपे भी मिल रहे हैं. आज बुधवार को झारखंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता ने लालू यादव से इसी तरह से मुलाकात की. बन्‍ना गुप्‍ता ने लालू यादव के डॉक्टर डॉ उमेश प्रसाद की गाड़ी में चोरी-छुपे लालू यादव से मिलने पहुंचे.


इस मुलाकात के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसके लिए जेल प्रशासन की अनुमति भी नहीं ली और लगभग आधा घंटा तक लालू के साथ उनकी मुलाकात चली. उसके बाद वहां से सीधे रिम्स के प्रशासनिक भवन स्थित अपने कार्यालय पहुंचे और गाड़ी पर बैठकर निकल पड़े.


बुधवार को रिम्‍स में कोरोना मरीजों के लिए प्‍लाज्‍मा दान करने वालों के लिए सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसके लिए मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता रिम्‍स आए थे. सम्‍मान समारोह में कोरोना वारियर्स को सम्‍मानित करने के बाद झारखंड के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता रिम्‍स स्थित अपने कार्यालय गए. उसके बाद वे वहां से राजद सुप्रीमो के चिकित्‍सक डॉक्‍टर उमेश प्रसाद की गाड़ी में बैठकर लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे.