IRCTC टेंडर घोटाले में फंसे प्रेम चंद गुप्ता को फिर से राज्यसभा भेजेंगे लालू, लोकसभा का चुनाव हार चुके फैसल अली ने भी कर ली सेटिंग

IRCTC टेंडर घोटाले में फंसे प्रेम चंद गुप्ता को फिर से राज्यसभा भेजेंगे लालू, लोकसभा का चुनाव हार चुके फैसल अली ने भी कर ली सेटिंग

PATNA : राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने अपने दोनों उम्मीदवारों का नाम लगभग तय कर लिया है. आईआरसीटीसी टेंडर घोटाले में लालू परिवार के साथ आरोपी बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता को एक बार फिर से राज्यसभा भेजा जाना तय माना जा रहा है. प्रेमचंद गुप्ता लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं और अब एक बार फिर से पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला कर लिया है. आरजेडी के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमचंद गुप्ता के नाम पर लालू यादव ने अपनी सहमति दे दी है.

 प्रेमचंद गुप्ता के अलावा आरजेडी की तरफ से दूसरे उम्मीदवार सैयद फैसल अली हो सकते हैं. सैयद फैसल अली शिवहर सीट से आरजेडी के लोकसभा उम्मीदवार थे और वह चुनाव हार गए थे. फैसल को बीजेपी की रामा देवी ने शिकस्त दी थी. बावजूद इसके उन्होंने राज्यसभा के लिए अपनी सेटिंग मजबूत कर ली है. फैजल अली ने होली के पहले रांची पहुंचकर लालू यादव से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि यह दोनों उम्मीदवार आरजेडी की तरफ से कंफर्म है. इंतजार केवल तेजस्वी यादव के पटना पहुंचने का है.

 फैसल अली शनिवार को ही लालू यादव से मुलाकात की थी और उनका हालचाल जाना था आरजेडी के तरफ से दोनों उम्मीदवारों का नाम लगभग तय किए जाने के बाद यह बात साफ हो गई है कि आरजेडी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से की जा रही डिमांड को खारिज कर दिया है.