राजद नेता के विवादित बयान पर बरसे नीरज बबलू, कहा- डिरेल आदमी हैं सुरेंद्र यादव

राजद नेता के विवादित बयान पर बरसे नीरज बबलू, कहा- डिरेल आदमी हैं सुरेंद्र यादव

PATNA: बिहार के सहकारिता मंत्री व राजद नेता सुरेंद्र यादव ने भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया है। अग्निवीरों को हिजड़ा करार देते हुए राजद नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि आज से ठीक साढ़े 8 साल के बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज कहा जाएगा। सुरेंद्र यादव के इस बयान को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है। बिहार के पूर्व मंत्री और छातापुर के विधायक नीरज बबलू ने सुरेंद्र यादव को डिरेल आदमी कहा है।


छातापुर के विधायक नीरज बबलू ने कहा कि अग्निवीर और सेना पर इस तरह का कमेंट कोई डिरेल आदमी ही कर सकता है। वैसे पूरे राजद नेताओं की मानसिक स्थिति आजकल ठीक नहीं चल रही है। राजद के लोग अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। वे ढूंढते रहते है कि कौन सा ऐसा बयान दें जिससे समाज में उन्माद फैले। देश में वे अशांति फैलाना चाहते हैं।


बिहार के मंत्री के इस बयान पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि भारतीय सेना पर ऊंगली उठाना अपने आप पर ऊंगली उठाने के समान है। भारतीय सेना को पूरा देश सम्मान करती है और राजद के नेता अपमानजनक बात करते हैं। इससे दुखद कुछ और नहीं हो सकता। राजद को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। 


उन्होंने कहा कि राजद की जैसी मानसिकता है उसी आधार पर उनके नेताओं का बयान सामने आ रहा है। राजनीति के लिए लोग क्या क्या बक रहे हैं यह जानकर हैरानी होती है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना केंद्र सरकार की योजना है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह संजीवनी की तरह है। इस योजना के तहत भारी संख्या में युवा बहाल हो रहे है। 


पीएम मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है युवाओं को देखते हुए यह योजना लाई गयी है ताकि देश में बेरोजगारी दूर हो। इससे देश में जवानों की संख्या बढ़ेगी लेकिन इसकी सफलता को देखते हुए विरोधियों का कलेजा फटने लगा है अब वे लोगों को दिगभ्रमित करने में लगे हैं। नीरज बबलू ने कहा कि युवाओं के भविष्य पर जो ऊंगली उठाते हैं सेना को अपमानित करने का काम करते हैं आने वाले समय में देश की जनता उन्हें सबक सिखाएंगी। इस तरह का बयान सैनिकों पर आघात करेगा।


बता दें कि सुरेंद्र यादव बिहार के सहकारिता मंत्री हैं। किसी दौर में मगध इलाके के आतंक माने जाते थे। अब राज्य सरकार में मंत्री हैं। इन दिनों वे कटिहार में कैंप कर 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली के लिए भीड जुटाने में लगे हैं. कटिहार में ही मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र यादव ने अग्निवीरों को हिजड़ा करार दिया।


मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा-आज से ठीक साढ़े 8 साल के बाद देश का नाम कहा जायेगा हिजडों की फौज. ये मैं बोलता हूं. साढ़े 8 के बाद जितना पुराना पुराना सेना वह सब रिटायर कर जायेगा. ये जो साढ़े 4 के अग्निवीर वाले हैं, ये लोग जब बहाल होंगे तो इनका तो ट्रेनिंग ही पूरा नहीं होगा. ये क्या कर लेंगे.


सैनिक का तो शादी ब्याह नहीं होगा

सुरेंद्र यादव ने कहा –अग्निवीर वाला सब चल आयेगा रिटायर होगा तो शादी-ब्याह के लिए लोग आयेगा. पूछेगा-क्या नाम है बाबू, क्या करते हो. जवाब मिलेगा-रिटायर फौजी हैं. उनका ब्याह होगा. लोग कहेगा- जब रिटायर कर ही गया है तो परमानेंट न रिटायर है. कहां इसको बेटी देकर बर्बाद करेंगे. सुरेंद्र यादव ने कहा-बेटी का ब्याह करने के लिए आदमी भाग जायेगा. गाड़ी से आय़ा होगा तो गाड़ी छोड़ कर भाग जायेगा. 


सुरेंद्र यादव से सवाल पूछ रहे मीडियाकर्मियों ने सेना के लिए हिजड़ों की फौज कहे जाने पर आपत्ति जतायी. लेकिन मंत्री सुरेंद्र यादव अपनी बात से पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में कौन सेना तैयार होगा. हम सही कह रहे हैं. अग्निवीर वाला जो प्रस्ताव लाया उसको फांसी पर चढ़ाओ.


मंत्री सुरेंद्र यादव के इस बयान पर राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमने वीडियो देखा नहीं है देखने के बाद इस पर बात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश की सेना देश का गौरव है और हम देश की सैनिक को सैल्यूट करते हैं। भीरतीय सेना जागती हैं तब हम सोते हैं। भाजपा किस संदर्भ में कहा ले जाना चाहती है चीजों को वो अलग विषय हैं।


बता दें कि बिहार में राजद के मंत्री लगातार विवादास्पद बयान दे रहे हैं. इससे पहले राजद के मंत्री चंद्रशेखर औऱ आलोक मेहता के बयानों को लेकर काफी विवाद हो चुका है. अब सुरेंद्र यादव ने तो सेना को ही हिजड़ों की फौज करार दिया है.