तेजप्रताप के करीबी RJD नेता ने किया दावा, जेल में बंद लालू से रोज फोन पर होती है घंटों बात...मांगते हैं फोटो

तेजप्रताप के करीबी RJD नेता ने किया दावा, जेल में बंद लालू से रोज फोन पर होती है घंटों बात...मांगते हैं फोटो

GAYA: आरजेडी नेता और तेजप्रताप यादव के करीबी कमलेश शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कमलेश दावा कर रहे हैं कि उनकी रोज जेल बंद लालू प्रसाद से घंटों फोन पर बात होती है. लालू चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछते और फोटो मांगते हैं. 

टिकारी से कर रहे दावेदारी

आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर खुद को टिकारी विधानसभा से राजद के संभावित उम्मीदवार बता रहे हैं. पिछले कुछ दिनों पहले टिकारी में आयोजित एक कार्यक्रम में कमलेश शर्मा मंच से संबोधन में यह कह रहे है कि उन्हें लालू प्रसाद यादव से प्रतिदिन फोन पर बात होती है. चुनाव को लेकर चर्चा की जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

सीटों के बारे में लेते हैं फीडबैक

कमलेश ने दावा किया कि जेल में बंद लालू प्रसाद से एक-एक बिंदु पर बात हुई है. गया, बेला, बोधगया, इमामगंज, अतरी, गुरूआ सीटों के बारे में मैंने बताया कि यह सीट हमलोग जीत रहे हैं. लालू प्रसाद रोज मेरे पास फोन करते हैं. जब मैं गया तो उन्होंने रास्ते में भी फोन किया. वह एक कार्यक्रम का फोटो मांगते रहते हैं. कहते हैं कि फोटो भेजों. हमलोगों का जल्द ही कार्यालय का उद्घाटन होगा.


जेडीयू से निकाले जाने के बाद आरजेडी में हुए हैं शामिल

 पूर्व जदयू युवा के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा का तेजस्वी यादव के साथ फोटो वायरल होने पर पार्टी के द्वारा कमलेश शर्मा को निकाल दिया था. जिसके बाद कमलेश शर्मा ने आरजेडी में शामिल हुए थे. खुद लॉकडाउन के दौरान तेजप्रताप यादव ने कमलेश शर्मा को पार्टी में शामिल कराया था.