राजद नेता आनंद कुमार ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ में बने प्रदेश महासचिव

राजद नेता आनंद कुमार ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ में बने प्रदेश महासचिव

PATNA :  बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई हैं. राष्ट्रीय जनता दाल भी अपने सभी प्रकोष्ठों को मजबूत करने में जुटी हुई है. आरजेडी पार्टी की ओर से राजद के युवा नेता आनंद कुमार ठाकुर को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. पार्टी ने उन्हें अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव का कार्यभार सौंपा है.


राजद पार्टी में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामबली चंद्रवंशी की ओर से युवा नेता आनंद कुमार ठाकुर को नियुक्ति पत्र दिया गया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद से परामर्श के बाद आनंद कुमार ठाकुर के कंधे पर पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.


राजद नेता आनंद कुमार ठाकुर जहानाबाद जिले के घोषी विधानसभा से आते हैं. पार्टी ने उनके ऊपर इसबार काफी भरोसा जताया है. प्रदेश महासचिव मनोनीत किये जाने के बाद आनंद कुमार ठाकुर ने बताया कि वह काफी लंबे समय से राजद के साथ जुड़े हुए हैं. पार्टी के कई पदों पर रहते हुए उन्होंने संगठन की सेवा की है. उन्होंने इसबार के विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है.