आरजेडी ने सरकार पर बोला हमला, डबल इंजन की सरकार में मचा घमासान

आरजेडी ने सरकार पर बोला हमला, डबल इंजन की सरकार में मचा घमासान

PATNA: समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफे की पेशकश की है। मदन सहनी ने कहा कि उनके विभाग में अधिकारियों का राज चल रहा है। इस्तीफे के सिवाय अब उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। मदन सहनी ने अपने ही विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद पर गंभीर आऱोप लगाये। मदन सहनी द्वारा लगाए गये आरोप के बाद अब विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में घमासान मचा हुआ है। एनडीए की नैया डगमगा गयी है जो किसी भी वक्त डूब सकती है। 


सरकार पर हमला बोलते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अफसरशाही से परेशान होकर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफे की पेशकश की है और भी कई मंत्री हैं जो इस्तीफा देने के लिए तैयार बैठे हैं। 


मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार कहते आ रहे हैं कि बिहार सरकार में अफसरशाही बेलगाम है यहां पर जनप्रतिनिधियों का कोई सम्मान नहीं है। मंत्री और विधायक की कोई नहीं सुन रहा है। चारों ओर भ्रष्टाचार का आलम है।


राजद प्रवक्ता ने कहा कि सत्ताधारी दल के मंत्री मदन सहनी ने जो बातें कही उससे ऐसा प्रतित होता है कि यह सरकार अल्प मत होकर बहुत जल्द गिर जाएगी। अफसरशाही से तंग आकर उन्होंने इस्तीफे की बात कही है और भी कई मंत्री है जो इस्तीफा देने के लिए तैयार बैठे हैं।