RJD ने मानव श्रृंखला के विरोध में किया मटका फोड़ प्रदर्शन, नीतीश कुमार मुर्दाबाद के लगाए नारे, देखें VIDEO

RJD ने मानव श्रृंखला के विरोध में किया मटका फोड़ प्रदर्शन, नीतीश कुमार मुर्दाबाद के लगाए नारे, देखें VIDEO

PATNA:जल-जीवन हरियाली के समर्थन में बनायी गयी मानव श्रृंखला का आरजेडी ने पूरे राज्य में विरोध किया। जगह-जगह विरोध में आरजेडी ने बेरोजगारों की मानव श्रृंखला बना कर सरकार का विरोध किया। आरजेडी के विरोध के बीच अनोखा प्रदर्शन वैशाली में देखने को मिला। जहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया।


वैशाली के भगवानपुर में आरजेडी ने मानव श्रृंखला के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया। राजद कार्यकर्ताओं ने सर पर मटका रख अलग से मानव श्रृंखला बनायी। विरोध के दौरान सड़क पर पटक कर मटका फोड़ते हुए आक्रोश भरा प्रदर्शन किया। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में ज्यादातर युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। राजद नेता मंजू सिंह के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि एक तरफ पूरे बिहार में अपराध चरम पर है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। दूसरी तरफ सरकार अपना चेहरा चमकाने के लिए करोड़ो-अरबों स्वाहा कर रही है।


इधर मानव श्रृंखला के विरोध का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पटना जिले के ग्रामीण इलाके का है। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि काफी संख्या में युवक मानव श्रृंखला बनाकर 'नीतीश कुमार हाय-हाय' के नारे लगा रहे हैं। हालांकि फर्स्ट बिहार झारखंड इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पटना का है। पटना में छात्र राजद की ओर से भी बेरोजगारी को लेकर मानव श्रृंखला बनाने का आह्वान किया गया था।  आरजेडी कार्यालय से बीजेपी कार्यालय तक मानव श्रृंखला के विरोध में तेज प्रताप यादव के आह्वान पर अलग से मानव श्रृंखला बनाने की बात कही गई थी।