राजद ने की डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत, लालू और तेजस्वी ने भी ली पार्टी की मेंबरशिप

राजद ने की डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत, लालू और तेजस्वी ने भी ली पार्टी की मेंबरशिप

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल अपने संगठन को विस्तार देने के लिए आज से सदस्यता अभियान चला रहा है. यह सदस्यता अभियान राबड़ी आवास पर ही चल रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद सदस्यता दिला रहे हैं. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी, आलोक मेहता, जयप्रकाश नारायण समेत कई वरिष्ठ नेता है मौजूद हैं. 


 सदस्यता अभियान की शुरुआत स्वयं लालू यादव ने किया. सबसे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी की सदस्यता ली. लालू यादव ने रमई राम से सदस्यता ली. लालू यादव के सदस्य बनने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, रश्मि यादव और पार्टी के दूसरे नेता भी राजद के सक्रिय सदस्य बने. इस दौरान मंच पर आ कर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लालू यादव से सदस्यता की रसीद ले रहे हैं. 



इस अभियान में नए के साथ पुराने सदस्य भी दुबारा सदस्यता ले रहे हैं. इस दौरान तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने भी पार्टी की सदस्यता ली है. पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने फिर से पार्टी की सदस्यता ली. 2020 चुनाव से पहले उन्होंने जेडीयू ज्वाइन कर लिया था. लेकिन फिर उन्होंने वहां से भी इस्तीफा दे दिया था. 



बताते चलें कि राजद ने तीन वर्ष पहले भी एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य तक किया था, किंतु यह आंकड़ा 86 लाख के आगे नहीं पहुंच पाया. इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसी भी तरह एक करोड़ के लक्ष्य प्राप्त करने का टास्क राजद पदाधिकारियों, विधायकों एवं सांसदों को दिया है. आज सदस्यता अभियान में दूसरे प्रदेशों के भी पदाधिकारी आए हुए हैं.