गुंडागर्दी पर उतरे RJD विधायक, विजय सिन्हा बोले- सदन में सवाल पूछने पर धमकाते हैं तेजस्वी के नेता

गुंडागर्दी पर उतरे RJD विधायक, विजय सिन्हा बोले- सदन में सवाल पूछने पर धमकाते हैं तेजस्वी के नेता

PATNA: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। बजट सत्र के शुरुआत के साथ ही किसी न किसी मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा हो रहा है। बीजेपी के विधायक अगल-अलग मुद्दों को उठाकर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं, जिसको लेकर सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है। मंगलवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान भारी हंगामा हुआ। जिसके बाद बीजेपी के विधायक सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर बाहर निकल गए। बीजेपी ने आरजेडी के विधायकों पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा कहा है क आरजेडी के विधायक गुंडागर्दी पर उतर गए हैं और सदन में सवाल पूछने पर बीजेपी विधायकों को धमकाते हैं।


नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी विधायक ने सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था। आसन की तरफ से समय पर इस मांग को उठाने का आदेश दिया गया। स्पीकर के आदेश को मानते हुए जब बीजेपी विधायक लखिन्द्र पासवान ने प्रश्नकाल में इस सवाल को उठाया तो सत्ता पक्ष के लोगों की तरफ से अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। आरजेडी के विधायक सदन के भीतर विपक्ष के विधायकों को बार बार उठकर धमकी देते हैं। चपरासी क्वार्टर से महल तक पहुंचे सदस्य अपने भ्रष्टाचारी नेता को बचाने के लिए बार बार धमकाते हैं और जवाबदेही से बचने की कोशिश करते हैं।


विजय सिन्हा ने कहा कि आरजेडी के विधायक सदन के अंदर गुंडागर्दी पर उतर गए हैं। सरकार से सवाल पूछने पर आरजेडी के विधायक विपक्ष को धमकाते हैं। सवाल पूछने पर धमकाना और आसन की ओर से कार्रवाई की धमकी देना लोकतंत्र के लिए कही से भी उचित नहीं है। बीजेपी इन धमकियों से डरने वाली नहीं है और अपराध- भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ती रहेगी। बीजेपी किसी कार्रवाई की परवाह नहीं करती है। सदन के भीतर जनता के मुद्दों को उठाने पर विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।


उन्होंने कहा कि दलित समुदाय से आने वाले बीजेपी विधायक लखिन्द्र पासवान उनको सदन के भीतर धमकी और गाली दी गई। सरकार आखिर क्या संदेश देना चाहती है कि उसके भ्रष्टाचारी मंत्रियों के खिलाफ विपक्ष आवाज नहीं उठाया। भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की सरकार सभी को भ्रमित करने का काम कर रही है। सदन के भीतर गुंडागर्दी कर रहे सत्ताधारी दल के विधायक जनता के प्रतिनिधियों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, बिहार की जनता सबकुछ देख रही है और जवाब देना अच्छी तरह से जानती है।