आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पहुंचे तेजस्वी, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पहुंचे तेजस्वी, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

PATNA: पटना के होटल मौर्या में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पहुंचे हैं।  कार्यकारिणी की होने वाली बैठक के सभागार का नामकरण जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर 'जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार' किया गया है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में  में खुले अधिवेशन में प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद में भाग लेने के लिए दूसरे राज्यों से भी पार्टी प्रतिनिधि पटना आए हैं। केरल, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, हरियाणा, पंजाब,दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के प्रतिनिधि पटना पहुंचे हैं।  

10 दिसम्बर को पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और 11वां खुला अधिवेशन पटना के बापू सभागार में होगा।  खुले अधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर पदधारक और सदस्य के अलावा पार्टी के सक्रिय सदस्य शामिल होंगे।