RJD की बैठक से पहले मनोज झा का बड़ा बयान, कहा.. हम वेट एंड वॉच की स्थिति में

RJD की बैठक से पहले मनोज झा का बड़ा बयान, कहा.. हम वेट एंड वॉच की स्थिति में

PATNA : बिहार में जारी सियासी संकट के बीच एनडीए समेत महागठबंधन के सभी दलों ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बैठक से पहले बड़ा बयान दिया है। मनोज झा ने कहा है कि आरजेडी वेट एंड वॉच की स्थिति में है।


मनोज झा ने कहा है कि सरकार बदलेगी या क्या होगा कुछ भी कहना प्री मैच्योर होगा। तेजस्वी यादव बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थित को देख रहे है। उन्होंने कहा कि ललन सिंह के चिराग मॉडल वाले बयान से बिहार में सरकार प्रभावित हुई है। तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेता हालात पर नजर रखे हुए हैं।