RJD ने नए प्रकोष्ठ प्रमुखों का किया एलान, देखिए लिस्ट

RJD ने नए प्रकोष्ठ प्रमुखों का किया एलान,  देखिए लिस्ट

PATNA : आरजेडी प्रदेश प्रवक्ताओं की टीम की घोषणा करने के बाद जगदानंद सिंह ने पार्टी के नए प्रकोष्ठ प्रमुखों की लिस्ट भी जारी कर दी है. आरजेडी के 7 प्रकोष्ठ के प्रमुखों की सूची जारी की गई है.

प्रोफेसर खालिद अंसारी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रोफेसर रामबली सिंह अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनाए गए हैं. युवा आरजेडी की जिम्मेदारी एक बार फिर से मोहम्मद कारी सोहैब के कंधों पर हैं. जबकि अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ की कमान अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान के पास होगी.  साधु पासवान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद हैं. 

महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी उर्मिला ठाकुर को दी गई है, जबकि सुबोध यादव किसान प्रकोष्ठ के प्रमुख बनाए गए हैं. रणविजय साहू को व्यवसायिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.