आरजेडी के दो नेताओं के यहां केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी, अशफाक करीम और सुनील सिंह के यहां रेड

आरजेडी के दो नेताओं के यहां केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी, अशफाक करीम और सुनील सिंह के यहां रेड

PATNA: बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है और इस बीच बड़ी खबर पटना से आ रही है. पटना में आरजेडी के दो बड़े नेताओं के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसियों की रेड पड़ी है. आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और पार्टी के एमएलसी सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के यहां केंद्रीय एजेंसियों ने आज सुबह सवेरे छापेमारी की है.


बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आज इन दोनों नेताओं के पटना ठिकाने पर छापेमारी की है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सीबीआई के साथ और कौन-कौन सी टीम इस छापेमारी में शामिल है. छापेमारी जारी है और फर्स्ट बिहार आपको पहली खबर बता रहा है.