RJD का स्थापना दिवस समारोह शुरू, तेजस्वी ने किया उद्धघाटन

RJD का स्थापना दिवस समारोह शुरू, तेजस्वी ने किया उद्धघाटन

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल का 25 वां स्थापना दिवस समारोह शुरू हो गया है. आरजेडी का स्थापना दिवस 5 जुलाई को है. लेकिन आज 4 जुलाई को ही 25 वें स्थापना दिवस समारोह की विधिवत शुरुआत हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश से आरजेडी कार्यालय पहुंचकर समारोह का उद्घाटन किया है.


इस मौके पर पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. तेजस्वी यादव ने स्थापना दिवस समारोह का दीप जला कर स्वागत किया है. आपको बता दें कि 5 जुलाई यानी कल सोमवार को स्थापना दिवस के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपनी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करने वाले हैं. वर्चुअल मोड में लालू यादव दिल्ली से समारोह को संबोधित करेंगे. आज पहले दिन स्थापना दिवस समारोह में कोरोना काल के दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से की गई मदद को लेकर नेताओं ने अपनी बात रखी है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि 5 जुलाई को आरजेडी के स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह है. राजद 25 साल पूरा करने जा रही है. रजत जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है. पार्टी के वक्ता अपनी-अपनी बातों को आपके समक्ष रखेंगे. कल पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वर्चुअल माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता और डेढ़ की जनता को सम्बोधित करेंगे. 


तेजस्वी ने कहा कि कल 5 जुलाई को लालू प्रसाद यादव रजत जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान पार्टी नेताओं और बिहार की जनता को वो संबोधित करेंगे.