अचानक आरजेडी दफ्तर पहुंचे हैं तेजप्रताप, बायोडाटा लेकर पहुंच रहे समर्थक

अचानक आरजेडी दफ्तर पहुंचे हैं तेजप्रताप, बायोडाटा लेकर पहुंच रहे समर्थक

PATNA: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज अचानक आरजेडी दफ्तर पहुंचे हैं। तेजप्रताप के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर उनके समर्थक टिकट की चाह में बायोडाटा लेकर उनसे मिल रहे हैं और तेजप्रताप यादव समर्थकों से बायोडाटा ले भी रहे हैं। तेजप्रताप के अचानक राजद दफ्तर पहुंचने पर एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या तेजप्रताप आरजेडी में अपने वर्चस्व को साबित करना चाहते और लोकसभा चुनाव के की तरह विधानसभा चुनाव में अपने समर्थकों के लिए टिकट की डिमांड को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है।


 यह सवाल इसलिए है क्योंकि तेजप्रताप यादव हाल हीं में रांची में अपने पिता लालू यादव से मुलाकात कर लौटे हैं। अंदरखाने से यह खबर भी निकलकर सामने आयी थी कि तेजप्रताप लालू यादव के पास भी अपने समर्थकों की लिस्ट टिकट को लेकर पहुंचे थे। आमतौर पर आरजेडी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह रोज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं और टिकट के दावेदारों से उनका बायोडाटा लेते हैं। 

वहीं राबड़ी आवास पर भी जब टिकट के दावेदार पहुंचते हैं तो तेजस्वी से मुलाकात करते हैं और उन्हें अपना बायोडाटा सौंपते हैं। बिहार में चुनावी गहमा-गहमी के बीच यह पहला मौका है जब तेजप्रताप आरजेडी दफ्तर पहुंचकर दावेदारों से बायोडाटा ले रहे हैं जाहिर है एक बार फिर यह संकेत मिलने लगा है कि तेजप्रताप ने अपने मिजाज बदल लिये हैं और हर हाल में अपने समर्थकों का टिकट कंफर्म चाहते हैं अगर ऐसा है तो यह कहा जा सकता है कि तेजप्रताप विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव के लिए एक बार फिर मुश्किल बन सकते हैं साथ हीं पार्टी के लिए असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।